मुजफ्फरपुर में लगा तेजस्वी यादव के लापता होने का पोस्टर, ढूंढ़नेवाले को मिलेंगे 5100 रुपये

मुजफ्फरपुर / पटना : आरजेडी नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लापता बताते हुए मुजफ्फरपुर में एक पोस्टर लगाया गया है. लोकसभा चुनाव में आरजेडी का सूपड़ा साफ होने के बाद से तेजस्वी यादव के मुजफ्फरपुर में 150 से ज्यादा बच्चों की मौत होने के बावजूद बयान नहीं दिये जाने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 4:20 PM

मुजफ्फरपुर / पटना : आरजेडी नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लापता बताते हुए मुजफ्फरपुर में एक पोस्टर लगाया गया है. लोकसभा चुनाव में आरजेडी का सूपड़ा साफ होने के बाद से तेजस्वी यादव के मुजफ्फरपुर में 150 से ज्यादा बच्चों की मौत होने के बावजूद बयान नहीं दिये जाने को लेकर पोस्टर लगाया गया है. साथ ही ढूंढ़नेवाले के लिए 5100 रुपये के ईनाम की घोषणा की गयी है.

तेजस्वी यादव के लापता होने का पोस्टर मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी की ओर से लगाया गया है. मालूम हो कि सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी इससे पहले सीजेएम सूर्यकांत तिवारी की अदालत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को आरोपित करते परिवाद दायर कराया है. परिवाद दायर करते हुए

तमन्ना हाशमी ने आरोप लगाया है कि 16 जून से अब तक आरोपितों की लापरवाही से बच्चों की मौत हुई है. आरोपितों ने बीमारी को लेकर कोई जागरूकता अभियान नहीं चलाया. यह बीमारी मुजफ्फरपुर जिले के आसपास के जिलों में कई वर्षों से फैली है, लेकिन आरोपितों ने इस जानलेवा बीमारी पर अबतक किसी भी प्रकार का शोध नहीं कराया. बच्चों की इस तरह हो रही मौत से मैं सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण काफी मर्माहत हूं. न्यायालय ने मामले की ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिए 24 जून की तिथि निर्धारित की है.