पूर्व छात्र संघ ने एलएस कॉलेज प्रशासन को लिखा पत्र, शहीद पिंटू सिंह के नाम पर कॉलेज की सड़क का नाम रखने की मांग की

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज के पूर्व छात्र संघ ने कॉलेज प्रशासन को पत्र लिख कर कॉलेज परिसर में एक सड़क का नाम सीआरपीएफ के अधिकारी पिंटू कुमार सिंह के नाम पर करने की मांग की है. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बिहार के बेगूसराय जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 9:36 AM

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज के पूर्व छात्र संघ ने कॉलेज प्रशासन को पत्र लिख कर कॉलेज परिसर में एक सड़क का नाम सीआरपीएफ के अधिकारी पिंटू कुमार सिंह के नाम पर करने की मांग की है. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड के ध्यान चक्की गांव निवासी सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सिंह के शहीद हो गये थे. पिंटू कुमार सिंह ने लंगट सिंह कॉलेज के ड्यूक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई पूरी की थी.

मुजफ्फरपुर से है गहरा नाता

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में शहीद हुए सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सिंह का मुजफ्फरपुर से गहरा नाता रहा है. लंगट सिंह महाविद्यालय के ड्यूक हॉस्टल में रह कर पिंटू कुमार सिंह ने स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी. वह हॉस्टल की पहली मंजिल के 23 नंबर और ऊपरी मंजिल के 56 नंबर कमरे में रहे हैं. केमिस्ट्री ऑनर्स में उन्होंने सत्र 2002-03 में नामांकन लिया था.शहीद पिंटू की पत्नी अर्चना सिंह अपनी बेटी पीहू और भतीजे के साथ माड़ीपुर स्थित शिक्षक संघ गली में सीआरपीएफ अधिकारी मदन कुमार के घर में किराये पर रह चुकी हैं. उससमय उनकी पोस्टिंग मोतिहारी में थी. पिंटू सिंह साल 2014 में मुजफ्फरपुर में भी पदस्थापित रह चुके हैं.