मुजफ्फरपुर : द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म को लेकर अनुपम खेर समेत 13 के खिलाफ प्राथमिकी का आदेश

मुजफ्फरपुर : जिले की स्थानीय अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर समेत 13 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए याचिका दाखिल की गयी है. यह याचिका अधिवक्ता सुधीर ओझा ने दाखिल की है. मामले की सुनवाई करते हुए स्थानीय अदालत ने फिल्म के मुख्य किरदार अनुपम खेर समेत 13 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2019 3:29 PM

मुजफ्फरपुर : जिले की स्थानीय अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर समेत 13 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए याचिका दाखिल की गयी है. यह याचिका अधिवक्ता सुधीर ओझा ने दाखिल की है. मामले की सुनवाई करते हुए स्थानीय अदालत ने फिल्म के मुख्य किरदार अनुपम खेर समेत 13 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

मालूम हो कि हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में अनुपम खेर अभिनीत द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के प्रोमो पर रोक लगाने की याचिका दाखिल की गयी थी. याचिका में कहा गया था कि ट्रेलर में सिनेमाटोग्राफी एक्ट के रूल 38 का उल्लंघन किया गया है. साथ ही फिल्म के ट्रेलर को लेकर यूथ कांग्रेस ने भी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा था कि फिल्म रिलीज किये जाने से पहले दिखायी जाये. अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के ट्रेलर पर रोक लगाने से इनकार करते हुए मामले को डिवीजन बेंच को भेजा दिया है.

फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लिखी गयी किताब पर बनी फिल्म है. यह पुस्तक 2004-2008 तक मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारु ने लिखी है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अंदरुनी राजनीति के शिकार हुए मनमोहन सिंह को केंद्र में रखते हुए फिल्म का निर्माण किया गया है.