मुजफ्फरपुर : नेहरू युवा केंद्र में 228 पदों पर होगी बहाली

संगठन की वेबसाइट पर 31 दिसंबर तक होगा ऑनलाइन आवेदन मुजफ्फरपुर : सोशल वेलफेयर से जुड़े युवाओं के लिये नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़ने के लिये शानदार अवसर है. संगठन ने डिस्ट्रिक्ट यूथ को-ऑर्डिनेटर, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट व मल्टी टास्किंग स्टाफ के 228 पदाें पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन किया है. यह बहाली […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2018 10:41 AM
संगठन की वेबसाइट पर 31 दिसंबर तक होगा ऑनलाइन आवेदन
मुजफ्फरपुर : सोशल वेलफेयर से जुड़े युवाओं के लिये नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़ने के लिये शानदार अवसर है. संगठन ने डिस्ट्रिक्ट यूथ को-ऑर्डिनेटर, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट व मल्टी टास्किंग स्टाफ के 228 पदाें पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन किया है. यह बहाली स्थायी होगी.
शनिवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया. 31 दिसंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. हालांकि जो रिक्तियां बतायी गयी है, वह प्रोविजनल हैं. इसमें कुछ सीटों की संख्या घट-बढ़ भी सकती है. नेहरू युवा संगठन मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स का ऑटोनोमस बॉडी है. सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ ही सामाजिक कार्यों का अनुभव होना भी जरूरी है.
योग्यता: को-ऑर्डिनेटर: एक जनवरी 2018 तक किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पीजी डिग्री या समकक्ष कोर्स होना चाहिए. साथ ही यूथ एक्टिविटी, रूरल डेवलपमेंट या अन्य सामाजिक कार्य का कम से कम तीन साल का अनुभव.
एकाउंट क्लर्क: बीकॉम या समकक्ष ग्रेजुएट डिग्री, एकाउंट वर्क का दो साल का अनुभव और टाइपिंग व कंप्यूटर अप्लीकेशन की जानकारी
एमटीएस: मैट्रिक या समकक्ष. साथ ही एनएसवी, आरएसवाई या एनवाईसी में काम करने का एक साल का अनुभव.

Next Article

Exit mobile version