चांदनी चौक अोवरब्रिज पर रिटायर्ड सैनिक को गोली मार की लूटपाट, बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

मुजफ्फरपुर : चांदनी चौक ओवरब्रिज पर मंगलवार की रात दस बजे बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर रिटायर्ड सैनिक नीरज कुमार नीरज को गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली उनके दाहिने हाथ में लगी है. बदमाशों ने उनका पर्स, एटीएम, मोबाइल, आधार कार्ड व तीन सौ रुपये लूट लिये. वारदात को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 6:11 AM
मुजफ्फरपुर : चांदनी चौक ओवरब्रिज पर मंगलवार की रात दस बजे बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर रिटायर्ड सैनिक नीरज कुमार नीरज को गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली उनके दाहिने हाथ में लगी है.
बदमाशों ने उनका पर्स, एटीएम, मोबाइल, आधार कार्ड व तीन सौ रुपये लूट लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश बैरिया गोलंबर की ओर भाग निकले. जख्मी हालत में पूर्व सैनिक खुद ही बाइक चलाकर बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल पहुंच गये. वहां उनका इलाज चल रहा है.
नीरज कुमार नीरज अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया जगदंबा नगर के रहनेवाले हैं. वह एक साल पूर्व सेना से रिटायर हुए है. वर्तमान में तुर्की में पावर ग्रिड में गार्ड के रूप में कार्यरत हैं. मंगलवार की रात काम खत्म करके बाइक से घर लौट रहा था. चांदनी चौक ओवरब्रिज पर पूर्व से घात लगाये बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोक बाइक लूटने की कोशिश की.
विरोध करने पर बदमाशों ने हाथ में गोली मार दी. जख्मी गार्ड किसी तरह से अपनी जान बचाकर बाइक लेकर मौके से भाग निकला. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. हालांकि देर रात तक घायल का बयान नहीं हो सका था.