बिहार : मुजफ्फरपुर में 15 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को पुलिस ने छापा मारकर 15 लाख रुपये की भारत निर्मित विदेशी शराब की 34 पेटियां जब्त की. अप्रैल 2016 से राज्य में शराब की बिक्री और पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. अहियापुर पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 7:33 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को पुलिस ने छापा मारकर 15 लाख रुपये की भारत निर्मित विदेशी शराब की 34 पेटियां जब्त की. अप्रैल 2016 से राज्य में शराब की बिक्री और पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. अहियापुर पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर पुलिस थाना अंतर्गत कोल्हुआ के पास एक जगह पर शराब की बोतलें उतारी जानी हैं.

मनोज कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त की. एसएचओ ने बताया कि अवैध शराब कारोबार में लिप्त सभी लोग पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गये. उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं की पहचान की जा रही है और पुलिस उन्हें पकड़ने के लिये छापा मार रही है.