चचेरे भाई की चाकू गोद कर हत्या करने वाला 10 वीं के छात्र ने थाने में किया सरेंडर

10th class student surrendered at the police station

By SANJAY KUMAR | May 6, 2025 10:01 PM

: पुलिस ने आरोपी के नाबालिग होने के कारण किया निरुद्ध

: गिरफ्तारी के डर से तीनों आरोपी भाग गए थे नेपाल

: चाचा को बचाने के दौरान अभिषेक को मारी थी चाकू

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में 24 फरवरी को हुए चाकू मारकर अभिषेक कुमार की हत्या में उसके चचेरे नाबालिग भाई ने थाने में सरेंडर कर दिया है. आरोपी दसवीं का छात्र है. उसकी उम्र 16 साल के आसपास होगी. पुलिस ने आरोपी विधि विवादित किशोर को निरुद्ध कर लिया है. वहीं, इस हत्याकांड में फरार चल रही आरोपी किशोर की मां व भाई की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि मृतक के चाचा को उसकी पत्नी व दो बेटे पाेल से बांध कर पिटाई कर रहे थे. चाचा को बेरहमी से पीटता देखकर उसका भतीजा अभिषेक बचाने गया. जिस पर चाची और दाेनाें ने बेटे ने अभिषेक की पिटाई कर दी थी. निरुद्ध किये गये विधि विवादित किशोर ने चाकू से वार करके अभिषेक को बुरी तरह जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने उसका प्राथमिक उपचार करा शहर के निजी नर्सिंग होम में कराया, जहां इलाज के दौरान स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने एसकेएमसीएच भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गयी थी. मौत के बाद अभिषेक का शव का पोस्टमार्टम एसकेएमसीएच में कराया गया. अभिषेक भाई में इकलौता था. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था. घटना के बाद आरोपी मां व दाेनाें बेटा घर छोड़ फरार हो गए थे.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि तीनों मां व बेटे नेपाल में शरण लिए हुए थे. पुलिस ने काेर्ट से वारंट लिया था. जानकारी मिलने पर सरेंडर कर दिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि एक व्यक्ति को उसकी पत्नी और दोनों बेटा पोल से बांधकर पिटाई कर रहा था. उसका भतीजा उसको बचाने गया. जिस दौरान चाकू से उसपर हमला कर दिया गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इसमें एक विधि विरुद्ध बालक ने थाना पर आत्मसमर्पण किया है. अन्य दो आरोपी अभी फरार है. उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है