25 से होगी बिहार मुक्त विद्यालय बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा
25 से होगी बिहार मुक्त विद्यालय बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा
मुजफ्फरपुर.
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड ने दिसंबर 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. 10वीं और 12वीं दोनों की सैद्धांतिक (थ्योरी) परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होगी. 10वीं की सैद्धांतिक परीक्षा 25 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी. वहीं, 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलेगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहली पाली, सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक, दूसरी पाली, दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. जो छात्र लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी. ऐसे छात्रों को प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. सैद्धांतिक परीक्षा से पहले, प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा 21 से 23 अगस्त तक होगी. 10वीं और 12वीं दोनों के प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. परीक्षा केंद्रों को हर प्रमंडल मुख्यालय जिला में बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
