शहर में फैल रहा चिकनगुनिया

मुजफ्फरपुर: डेंगू के बाद अब शहर में चिकनगुनिया का प्रकोप शुरू हो गया है. बुधवार को एक मरीज में बीमारी की पुष्टि हुई है. एसकेएमसीएच के समीप उमानगर गांव के 40 वर्षीय राजकिशोर शर्मा ने पटना के आरएमआरआई में जांच करायी, तो चिकनगुनिया पाया गया. इससे पहले एसकेएमसीएच की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 11:50 AM
मुजफ्फरपुर: डेंगू के बाद अब शहर में चिकनगुनिया का प्रकोप शुरू हो गया है. बुधवार को एक मरीज में बीमारी की पुष्टि हुई है. एसकेएमसीएच के समीप उमानगर गांव के 40 वर्षीय राजकिशोर शर्मा ने पटना के आरएमआरआई में जांच करायी, तो चिकनगुनिया पाया गया. इससे पहले एसकेएमसीएच की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी.

दोनों बीमारी के वायरस में अधिक अंतर नहीं होने के कारण शहर में यह बीमारी फैल रही है. जिले में अबतक डेंगू के चार मरीज मिलने से वायरस फैलने की आशंका ज्यादा है. डॉक्टरों की मानें, तो चिकनगुनिया एडिज इजप्टि व डेंगू एडिज मच्छर काटने से होता है. दोनों बीमारियों से बचने के लिए जलजमाव को दूर करना बहुत जरूरी है.

विडंबना यह है कि दोनों बीमारियों के लिए सदर अस्पताल में जांच की सुविधा नहीं है. यहां आनेवाले मरीजों को एसकेएमसीएच रेफर किया जाता है. डेंगू व चिकनगुनिया में लक्षण समान होते हैं. दोनों बीमारियों में तेज सिरदर्द, बुखार व जोड़ों का दर्द होता है. डेंगू में उल्टी, तो चिकगुनिया में बदन पर दाने हो सकते हैं. जांच के आधार पर ही डॉक्टर बीमारियों का इलाज करते हैं.