छेड़खानी के आरोप में पंचायत में थूक चटवाया

मोतीपुर: थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी के आरोप में पकड़े गये एक युवक को पंचायत की तुगलकी फरमान से सबके सामने थूक चाटने को विवश होना पड़ा. इतना ही नहीं, युवक के सिर के आधे बाल भी काट दिये गये. इस दौरान युवक और उसके परिजनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 10:13 AM
मोतीपुर: थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी के आरोप में पकड़े गये एक युवक को पंचायत की तुगलकी फरमान से सबके सामने थूक चाटने को विवश होना पड़ा. इतना ही नहीं, युवक के सिर के आधे बाल भी काट दिये गये. इस दौरान युवक और उसके परिजनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी हालत में पीड़ित युवक व उसकी पत्नी का पीएचसी में इलाज कराया गया. हालांकि इस मामले में कोई भी लिखित शिकायत मिलने से पुलिस इनकार कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक पड़ोस की महिला के घर में घुस गया. उसके साथ छेड़खानी की. महिला के शोर मचाने के बाद उसके परिजन जुट गये. युवक को दबोच लिया. मौके पर जम कर पिटाई कर दी. स्थानीय स्तर पर मामले को सुलझाने के लिए सोमवार को गांव में ही पंचायत हुई. पंचायत ने युवक को दोषी पाते हुए थूक चाटने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया. युवक के सिर का आधा बाल छिल दिया. युवक थाने में मामले की शिकायत करने जा रहा था तो उसे जबरन रोक दिया गया. किसी तरह जान बचाकर वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा. वहां युवक व उसकी पत्नी का इलाज हुआ.
युवक ने बताया कि उसने घटना की सूचना थाने को दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है.