जिला के 10 पुलिसकर्मियों को मिला वीर पशुपतिनाथ सम्मान

10 policemen were honored

By CHANDAN | April 9, 2025 10:03 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

तिरहुत रेंज के चार जिला मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली के 40 पुलिसकर्मियों को बुधवार को वीर पशुपतिनाथ मेडल व प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया. वैशाली जिला के बलिगाव थाना परिसर में यह समारोह आयोजित हुआ. चारों जिलो के चयनित पुलिस कर्मियों को वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया. जानकारी हो कि पुलिस सेवा में उतकृष्ट कार्य करने वाले रेंज के चारों जिलों के 40 पुलिसकर्मियों को हर साल वीर पशुपतिनाथ मेडल से सम्मानित किया जाता है. सचिव डॉ. केके कौशिक ने समारोह का संचालन किया.

मुजफ्फरपुर जिले से इनको मिला सम्मान

मोतीपुर थानेदार राजन कुमार पांडेय, डीआइयू के दरोगा संजीत कुमार, मनियारी थानेदार देवव्रत कुमार, औराई थानेदार राजा सिंह, परिचारी सर्जेंट श्वेता कुमारी, डीआइयू के सिपाही बिट्टू कुमार, जितेंद्र कुमार, अम्बुज कुमार व गोपनीय शाखा के सिपाही अजय कुमार दास व गुंजय कुमार शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है