बिहार: सगाई से ठीक पहले शराबी पिता ने बेटी को मौत के घाट उतारा, वंदना ने ही कंधे पर उठाया था घर का भार

Bihar Crime News: मधेपुरा में एक शराबी पिता ने अपनी होनहार बेटी की हत्या गोली मारकर कर दी. घरेलू विवाद के बाद पिता ने बेटी को मार डाला और फरार हो गया. वंदना ने ही पूरे घर की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ली थी और उसकी सगाई अगले हफ्ते होनी थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 27, 2023 8:58 AM

Bihar Crime News: मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जजहट सबैला वार्ड संख्या 10 में शनिवार की देर रात एक युवती के सिर के ऊपरी भाग में गोली मार घायल कर दिया गया. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवती को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हत्या का आरोप मृतका के शराबी पिता पर लगा है.

हत्यारोपित पिता फरार

इस बाबत मृतका जजहट सबैला वार्ड संख्या 10 निवासी शिवराम साह की 22 वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी की मां चंदा देवी ने बताया कि मेरा पति शराबी है जो रोज शराब के लिए पैसों कि मांग किया करता था. पैसा नहीं देने या देर होने पर परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाता था.घटना के समय से मृतका का पिता फरार है.

पिता ने बेटी को मौत के घाट उतारा

घटना से पूर्व कुछ दिनों से लगातार मारपीट को अंजाम दे रहा था. जिस दिन घटना घटी उस दिन भी सुबह में झगड़ा हुआ था और उसके बाद वह सो गया था. दिन में लगभग चार बजे जगने के बाद वह बाहर चला गया जो शनिवार देर रात लगभग 10 बजे घर लौटा और परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगा. इस बात पर बेटी ने मुझे चुप कराकर सोने भेज दिया. कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुन कमरे से बाहर आयी तो पति सहित एक अन्य व्यक्ति को घर से भागते देखा. वहीं बेटी को खून से लथपथ जमीन पर गिरा देखा.

Also Read: मनीष कश्यप को मदद करने वालों की बढ़ रही मुसीबत, नागेश के बाद अब मणि द्विवेदी रडार पर, जानें कौन है..
थानाध्यक्ष बोले

गोली की आवाज सुन आसपास के लोग भी आ गये और जल्दबाजी में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की खबर मिलते ही परिजनों सहित स्थानीय लोगों में गम का माहौल व्याप्त है. वहीं दूसरी तरफ थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि फर्द बयान के आलावा भी कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

युवती पर ही थी घर की जिम्मेदारी

मृतका वंदना की मौत के बाद परिजन सहित स्थानीय लोगों में काफी चिंता है कि अब इस परिवार का क्या होगा. परिजन व स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका वंदना पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. लोगों ने यह भी बताया कि मृतका लगभग छह माह पहले ही दिल्ली से वापस आयी थी और अपने परिवार को संवारने में जुटी हुई थी. दिल्ली में निजी कंपनी में काम कर पैसे जूटाकर अपने घर आयी थी. यहां पहुंचने के सबसे पहले अपना घर बनाया. इसके साथ-साथ अपने भाई बहन की पढ़ाई लिखाई, बीमार मां का इलाज करवा रही थी. इससे पूर्व दिमागी बीमारी से गुजर रही मां को दिल्ली बुलाकर एक बड़ा जटिल आपरेशन भी करवाया था.

अपनी शादी की कर चुकी थी तैयारी

जजहट सबैला वार्ड 10 निवासी मृतका वंदना कुमारी ने पिछले पांच वर्षों में जितना धनसंग्रह किया था. उसे धीरे-धीरे घर बनाने सहित अन्य कार्यों में लगा रही थी. इस बीच परिवार वालों के द्वारा उसकी शादी तय की गयी. तय शादी के कारण बन रहे घर को अंतिम रूप दे दिया गया था. क्योंकि अगले सप्ताह उसका छेका होना था. परिजनों ने यह भी बताया कि वंदना अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित थी. उसने खुद से ही शादी में उपयोगी जेवरात, चुड़ी, लहंगा, कपड़े, वर्तन, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य सामानों की खरीदारी लगभग पूरी कर ली थी. बताया गया कि छेका के बाद मई माह में वंदना कि शादी होनी थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

घटना के बाद पिता अबतक लापता

एकतरफ जहां पुलिसिया अनुसंधान कई बिंदुओं पर की जा रही है. वहीं घटना के बाद से मृतका के पिता शिवराम साह लापता हैं. वहीं पुलिस के द्वारा मृतका के घर की गहन जांच की गयी. इसमें पुलिस को एक गोली का खोखा, काफी मात्रा में टूटे हुए बाल सहित कई अन्य सामान मिले हैं. इसकी जांच की जा रही है. ग्रामीणों की माने तो मृतका के पिता पुलिस के भय से भागे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version