युवक की गोलीमार हत्या, कष्टहरणी गंगा घाट से शव बरामद

शहर के कष्टहरणी घाट के समीप बुधवार को गंगा में उपलता एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया

By DHIRAJ KUMAR | June 18, 2025 11:06 PM

मुंगेर.

शहर के कष्टहरणी घाट के समीप बुधवार को गंगा में उपलता एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. जिसके सिर में गोली मार कर अपराधियों ने हत्या के बाद उसे गंगा में फेंक दिया था. शव की शिनाख्त शहर के मुर्गियाचक निवासी 25 वर्षीय मो रूस्तम के रूप में हुई. जो मंगलवार की शाम से ही लापता था. इधर, रूस्तम की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि कष्टहरणी गंगा घाट पर बुधवार को एक शव देखा गया. जो मछली मारने के लिए लगाये गये जाल के बीच तैर रहा था. किसी व्यक्ति ने तत्काल इसकी सूचना डायल-112 पर किया. कुछ ही मिनटों में डॉयल -112 की टीम पहुंची और शव को गंगा के पानी से बाहर निकाला गया. तब तक मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम भी पहुंच गयी. जिसने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को मर्चुरी में ही 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखवा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है