बिना सुरक्षा उपकरण के जान जोखिम में डाल मजदूर कर रहे रेल ओवरब्रिज की रंगाई-पुताई

जमालपुर के जुबली वेल रेलवे ओवरब्रिज की रंगाई-पुताई का काम जोरशोर से चल रहा है.

By AMIT JHA | December 7, 2025 7:36 PM

जमालपुर. जमालपुर के जुबली वेल रेलवे ओवरब्रिज की रंगाई-पुताई का काम जोरशोर से चल रहा है, परंतु इस कार्य में जुड़े मजदूर लगभग 35 से 40 फुट की ऊंचाई पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ही अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं. जमालपुर में शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पहुंचे हैं. उनके साथ दर्जनों सीनियर ब्रांच ऑफिसर भी हैं. इतना ही नहीं, जुबली वेल रेलवे ओवरब्रिज रेल के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है और इस ओवरब्रिज से होकर दो दिनों से महाप्रबंधक के कारण रेलवे के वरीय अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है, परंतु अबतक किसी अधिकारी की नजर इस बात पर नहीं पड़ी की ओवरब्रिज की रंगाई-पुताई का काम बिना सुरक्षा मानकों के ही हो रहा है. न तो मजदूर को हेलमेट दिया गया है, न ही उनके पैर में जूते हैं और न ही सुरक्षा बेल्ट लगायी गयी है. ऐसे में ओवर ब्रिज के ऊपर चढ़कर रंगाई-पुताई करने वाले मजदूर कभी भी किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं. इतना ही नहीं इसी रेलवे ओवरब्रिज से होकर प्रखंड के अधिकारियों की आवाजाही भी होती है. बता दें कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में इस प्रकार की कोताही बरतने का खामियां प्राइवेट मजदूर को उठानी पड़ी है और कारखाना में कारखाना की छत से गिरकर कई मजदूर घायल हो चुके हैं, बावजूद रेलवे के किसी भी अधिकारी की नजर बिना सुरक्षा मानक के रंगाई-पुताई का काम करने वाले गरीब मजदूरों पर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है