महिला ने पिया फिनाइल, अस्पताल में चल रहा इलाज

महिला ने पिया फिनाइल, अस्पताल में चल रहा इलाज

By BIRENDRA KUMAR SING | July 24, 2025 12:00 AM

मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के घोषीटोला निवासी राजेंद्र साह की 28 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी ने तनाव में आकर बुधवार की सुबह आत्महत्या करने की नीयत से घर में रखा फिनाइल पी लिया. तबीयत बिगड़ने पर उसे उसकी मां ने इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि लक्ष्मी देवी का पति चेन्नई में मजदूरी करता है. उसे दो छोटी-छोटी लड़की है. पिछले दो साल से उसका पति घर नहीं आया. कभी-कभी फोन पर ही बात करता था. दूसरी शादी करने की बात कहता था. जिसके कारण लक्ष्मी देवी तनाव में रहने लगी थी. बुधवार को उसने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है