दहेज उत्पीड़न मामले में पत्नी ने पति व जेठानी पर दर्ज कराई प्राथमिकी

खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरूई गांव निवासी प्रीति कुमारी ने घरेलू हिंसा एवं दहेज उत्पीड़न मामले में अपने पति जगमोहन कुमार तथा जेठानी सरिता देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 11:23 PM

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरूई गांव निवासी प्रीति कुमारी ने घरेलू हिंसा एवं दहेज उत्पीड़न मामले में अपने पति जगमोहन कुमार तथा जेठानी सरिता देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने अपने पति एवं जेठानी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी है. खड़गपुर थाना में दिए आवेदन में प्रीति ने बताया है कि सात वर्ष पूर्व मेरी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ बरूई गांव निवासी जगमोहन कुमार के साथ हुई थी. उससे मेरे दो पुत्र भी हैं. पहले तो सब कुछ ठीक-ठाक था. लेकिन अब मेरे पति रोज मेरे साथ मारपीट करते हैं और मुझे अपने मायके से पांच लाख रुपए लाने को कहते हैं. इसमें मेरी जेठानी भी सहयोग करती है. शुक्रवार की रात मेरे पति ने मुझे बुरी तरह से मारपीट कर घर से बाहर कर दिया और मैं गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से मुझे खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने मेरा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया. मेरे पति मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं और कहते हैं कि अगर तुम रुपये लेकर नहीं आओगी तो तुम्हें घर से भगा देंगे और दूसरी शादी कर लेंगे. पीड़िता ने थानाध्यक्ष से अपने ससुराल वालों पर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है. इधर खड़गपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.

मेला घूमने गये युवक की पिटाई, आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

हवेली खड़गपुर. प्रखंड क्षेत्र के रतैठा काली मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में लगे मेले में घूमने गये एक युवक को स्थानीय लोगों ने पिटाई कर घायल कर दिया. जिसमें मुजफ्फरगंज गांव निवासी नकुल तांती का पुत्र रितेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस मामले में घायल रितेश ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर आठ लोगों पर प्राथमिक की दर्ज कराई है. जिसमें रतैठा गांव निवासी पिंकेश कुमार, अमरेश सिंह, मनीष कुमार, ललित कुमार, आशीष कुमार, निखिल कुमार, जनार्दन सिंह तथा वैद्यनाथ सिंह को नामजद किया है. उन्होंने कहा है कि मैं मेला घूम रहा था. तभी इन लोगों ने मुझे जाति सूचक गाली देने लगा. जब मैंने इसका विरोध किया तो इनलोगों ने मुझे मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि घायल रितेश कुमार के आवेदन पर एससी-एसटी एक्ट के तहत आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version