मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मोबाइल रखने को मिलेगा टोकन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने गुरुवार को संग्रहालय में संचालित सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया

By ANAND KUMAR | October 30, 2025 11:50 PM

मुंगेर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने गुरुवार को संग्रहालय में संचालित सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ दिन शेष बचा है. इसलिए ससमय तैयारियों को पूर्ण करें. जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 6 नवंबर को पहले चरण में मुंगेर जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर में मतदान होना है. चुनाव की सारी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि इस बार मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा सामग्री पैकेट नये रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं के लिए मोबाइल रखने की भी विशेष व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि मतदान केंद्रों पर वैसे मतदाता जो मतदान केंद्र पर मोबाइल लेकर आते हैं, उसके रखने की व्यवस्था हेतु एक स्पेशल बैग की व्यवस्था की गई है. जिन भी मतदाताओं को अपना मोबाइल वहां जमा करना होगा, उसके लिए उन्हें एक टोकन उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके पश्चात वे अपने मोबाइल को उस बैग में सुरक्षित रख सकते हैं. पुनः मतदान के पश्चात वापस आने पर टोकन उपलब्ध कराते ही उन्हें उनका मोबाईल सुरक्षित वापस कर दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के मोबाइल रखने के लिए इतनी बेहतर व्यवस्था की गई है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि सभी मतदाता आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है