युवक की मौत के विरोध में ग्रामीणों ने दो घंटे तक एनएच-80 रखा जाम

युवक की मौत के विरोध में ग्रामीणों ने दो घंटे तक एनएच-80 रखा जाम

By BIRENDRA KUMAR SING | December 11, 2025 10:09 PM

मुंगेर. बाइक के धक्के में बुधवार की देर शाम सफियासराय थाना क्षेत्र के शिवकुंड ब्रह्मण टोला निवासी छात्र सुमित कुमार की मौत हो गयी, जिसके विरोध में गुरुवार को शव एनएच-80 पर रख कर शिवकुंड के समीप सड़क जाम कर दिया. एनएच-80 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम कर रहे आक्रोशित परिजन व ग्रामीण दोषी पर कार्रवाई के साथ-साथ सरकारी मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना पर सफियासराय थाना पुलिस पहुंची व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. बाद में जदयू के प्रदेश महासचिव सौरभ निधि पहुंचे और ग्रामीणों को सरकारी स्तर पर मिलने वाले मुआवजे दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. दो घंटे तक जाम रहा, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है