शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, युवक की पहचान में जुटी पुलिस
असरगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में गुरुवार की रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
असरगंज असरगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में गुरुवार की रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवक खुलेआम हथियार के साथ नजर आ रहा है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं पुलिस फारयिंग को लेकर कार्रवाई में जुट गयी है. बताया जाता है फायरिंग करने वाले युवक की पहचान तनवीर व उसके भाई राजू के रूप में की गयी है. दोनों भाई बारात में शामिल थे और इसी दौरान एक युवक पिस्टल की मैगजीन में गोली भरता हुआ दिखाई दे रहा है. जबकि दूसरा युवक लगातार फायरिंग कर रहा है. शादी जैसे पवित्र और सामाजिक कार्यक्रम में इस तरह की लापरवाहीपूर्ण हरकत से ग्रामीणों में नाराजगी है. सूत्रों के अनुसार युवकों पर अवैध हथियार रखने और आर्म्स बनाने के अवैध धंधे से जुड़ी होने की भी चर्चा है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राय ने बताया कि वायरल वीडियो की गंभीरता से जांच की जा रही है. वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान की गयी है. तथ्यों की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
