अमर्यादित बयान के मामले में उत्तराखंड की मंत्री व उसके पति का राजद ने फूंका पुतला

राजद ने शुक्रवार को राजीव गांधी चौक पर महिलाओं के प्रति अमर्यादित बयान के विरोध में उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्या और उसके पति सह भाजपा नेता गिरधारी लाल साहू का पुतला दहन किया

By BIRENDRA KUMAR SING | January 9, 2026 7:41 PM

मुंगेर राजद ने शुक्रवार को राजीव गांधी चौक पर महिलाओं के प्रति अमर्यादित बयान के विरोध में उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्या और उसके पति सह भाजपा नेता गिरधारी लाल साहू का पुतला दहन किया. जिसका नेतृत्व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बबीता भारती ने किया. राजद नेताओं ने कहा कि मंत्री पति द्वारा बिहार की मां-बहनों की खरीद फरोख्त करने की अमर्यादित व मानवता को शर्मसार करने वाले बयान की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है. पुतला दहन के माध्यम से पीएम मोदी को संदेश दे रहे है कि मां-बहन सभी की होती है. जबक पीएम की मां को गाली देने पर जो कि एक अनर्गल और बेबुनियाद आरोप था उस पर समस्त बिहार को जबरन बंद करवाया गया. पीएम देश की समस्त मां-बहनों के सम्मान के लिए रेखा आर्या और उसके पति सह भाजपा नेता पर दंडात्मक कानूनी कार्रवाई करे. ताकी बिहार सह समस्त देश की मां-बहनों को सम्मान की रक्षा हो सके और फिर कोई महिलाओं के प्रति इस तरह का बयान नहीं दे सके. पुतला दहन कार्यक्रम में राजद नेत्री पिंकी कुमारी, नीतू देवी, सोनम कुमारी, उमा देवी, प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव, जिलाध्यक्ष संजय कुमार बिंद, प्रधान महासचिव आकाशदीप यादव, मो आबिद हुसैन, बमबम यादव सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है