अरावली पर्वत माला को बचाने को लेकर जन अधिकार सुरक्षा कमेटी ने किया विरोध मार्च
अखिल भारतीय विरोध दिवस पर ऑल इंडिया जन अधिकार सुरक्षा कमेटी खड़गपुर इकाई की ओर से शुक्रवार को झील पथ स्थित कार्यालय से अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए विरोध मार्च निकाला
हवेली खड़गपुर अखिल भारतीय विरोध दिवस पर ऑल इंडिया जन अधिकार सुरक्षा कमेटी खड़गपुर इकाई की ओर से शुक्रवार को झील पथ स्थित कार्यालय से अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए विरोध मार्च निकाला गया. जिसका नेतृत्व कमेटी के सदस्य अर्जुन सोरेन ने किया. विरोध मार्च नंदलाल बसु चौक, कठरा मार्केट, एकता पार्क, थाना मोड़, पुरानी चौक होते हुए अंबेडकर चौक पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी. मौके पर राज्य प्रभारी रमन सिंह ने कहा कि 9 जनवरी 2026 अखिल भारतीय विरोध दिवस के रूप में ऑल इंडिया जन अधिकार सुरक्षा कमेटी के नेतृत्व में पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए अरावली में वन और पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जो नियम बनाया गया है कि 100 मीटर से ऊंची पहाड़ी को ही अरावली पर्वत माना जाएगा. यह नियम बिल्कुल गलत है. तब तो जितना भी छोटा बड़ा जंगल है देश के अंदर, सभी को उद्योगपति काट लेंगे. इसलिए पर्यावरण के लिए छोटी-बड़ी सभी जंगल और पहाड़ से उद्योगपतियों का हर प्रकार का खनन बंद हो. वहीं मार्च में शामिल लोग अडानी, अंबानी को अरावली पर्वत से दूर हटाओ, जंगल पहाड़ लूटने का कानून वापस लो, 100 मीटर ऊंची पर्वत को ही अरावली मानने का नियम वापस लो, सभी छोटी-बड़ी जंगल और पहाड़ में खनन बंद करो, जंगल पहाड़ से उद्योगपतियों को बाहर करो, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय जंगल पहाड़ में 100 मीटर ऊंची पहाड़ी को अरावली पहाड़ी मानने का नियम वापस लो, जंगल पहाड़ को लूटने बंद करो के नारे लगाये गये. मौके पर चुनचुन कोड़ा, अनिल मुर्मू, इंद्रदेव पासवान, मिथिलेश वर्मा, पंकज वर्मा, बिंदेश्वरी किस्कू, रघुवीर मरांडी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
