अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त

कागजात की मांग की गई, तो वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके.

By AWADHESH KUMAR | January 9, 2026 7:26 PM

पोठिया पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने गुरुवार संध्या गश्ती के दौरान अवैध बालू परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज की ओर से अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रैक्टर एक साथ छत्तरगाछ की ओर आ रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छत्तरगाछ बैंक चौक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान ठाकुरगंज मार्ग की ओर से आ रहे तीनों ट्रैक्टरों को रोककर जांच की गई. पुलिस द्वारा जब चालकों से बालू परिवहन से संबंधित वैध कागजात की मांग की गई, तो वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद पुलिस ने तीनों ट्रैक्टरों को जब्त कर छत्तरगाछ पुलिस कैंप लाया. इस संबंध में कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. उच्च पदाधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र में लगातार अवैध परिचालन के विरुद्ध वाहन जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. आगे भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. जब्त ट्रैक्टरों की सूचना खनन विभाग को दे दी गई है तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है