9 से 14 आयु वर्ग की किशोरियों को सरवाइकल कैंसर से बचाव का लगेगा टीका
सर्वाइकल कैंसर इन्हीं में से एक है, जो महिलाओं को अपनी चपेट में लेता है.
– तीन चरणों में होगा टीकाकरण, जिले को पहले फेज में मिला टीका का 180 डोज
मुंगेरजिले में 9 से 14 आयु वर्ग की किशोरियों को ह्यूमन पोपीलोमा वायरस (एचपीभी) का टीका लगाया जायेगा. जिस सरवाइकल टीका भी कहा जाता है. इससे महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिये दिया जायेगा. इसके लिये जिले में तीन चरणों में टीकाकरण होगा. जिसके पहले फेज के लिये जिला प्रतिरक्षण विभाग को सरकार से टीका का 180 डोज मिल गया है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था डब्लूएचओ द्वारा सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर बासुदेवपुर स्थित बालिका विद्यालय में अभिभावकों के साथ ओरियेंटेशन बैठक की गयी.
सिविल सर्जन ने बताया कि कैंसर दुनियाभर में होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है. कैंसर के कई सारे प्रकार होते हैं, जो शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करता हैं. शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले इन कैंसर को उन्हीं के नाम से जाना जाता है. सर्वाइकल कैंसर इन्हीं में से एक है, जो महिलाओं को अपनी चपेट में लेता है. यह कैंसर का एक गंभीर प्रकार है, जिसकी वजह से कई महिलाओं को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. इससे बचाव के लिये जिले में 9 से 14 आयु वर्ग की किशोरियों को एचपीभी का टीका दिया जायेगा.तीन फेज में होगी टीकाकरण
सिविल सर्जन ने बताया कि एचपीभी टीकाकरण तीन चरणों में होगा. जिसमें पहले चरण में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में 9 से 14 आयु वर्ग की किशोरियों को टीका लगाया जायेगा. जिसके बाद निजी विद्यालयों में टीकाकरण किया जायेगा. वहीं इसके बाद सामुदायिक स्तर पर किशोरियों को टीकाकृत किया जायेगा. प्रत्येक किशोरी को 0.5 एमएल का डोज दिया जायेगा. पहले चरण के लिये सरकारी विद्यालयों में 9 से 14 आयु वर्ग की पढ़ने वाली किशोरियों की लाइन लिस्टिंग की जा रही है. साथ ही अभिभावकों से बात कर इस टीके की जानकारी दी जा रही है. अभिभावकों से सहमति पत्र भी लिया जा रहा है. जिसके बाद किशोरियों को टीका लगाया जायेगा. इधर मंगलवार को डब्लूएचओ के अधिकारियों द्वारा बासुदेवपुर बालिका विद्यालयों में अभिभावकों का ओरियेंटेशन किया गया. जहां अभिभावकों को टीके के महत्व की जानकारी दी गयी. ओरियेंटेशन में डब्लूएचओ की एसएमओ डा. अतीना, आरआरटी डा. नमीषा, अमित कुमार, यूएनडीपी के सुधाकर कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
