शहरी जलापूर्ति योजना ठप, पानी के लिए भटक रहे शहरवासी

शहरी जलापूर्ति योजना ठप होने से पानी के लिए शहर के लोगों को भकटना पड़ रहा है

By BIRENDRA KUMAR SING | December 15, 2025 10:20 PM

मुंगेर.

शहरी जलापूर्ति योजना ठप होने से पानी के लिए शहर के लोगों को भकटना पड़ रहा है. यू तो शहर में जलापूर्ति योजना जैसे-तैसे चल रही थी, लेकिन हाल के दिनों में इस सप्लाई व्यवस्था का हाल बेहाल है, शहर में पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप है. जिसके कारण शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके पीछे का कारण गंगा का लेयर भागने के कारण गंगा में लगे जेट्टी शिफ्टिंग कार्य को बताया जा रहा है.

32 वार्डों में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप

नगर निगम में कुल 45 वार्ड है. जिसमें 32 वार्ड में ही पानी की सप्लाई की जा रही थी. यह वह वार्ड है, जो जेएमसी द्वारा संचालित जलापूर्ति योजना से जुड़ी है. इन वार्डों में कस्तूरबा वाटर वर्क्स से बने 36 एमएलडी प्लांट से 5 जलमीनार के सहारे जलापूर्ति की जा रही थी. लेकिन पिछले दो दिनों से इस 32 वार्डों में भी पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है. बुडको से मिली जानकारी के अनुसार गंगा का लेयर भागने के कारण कष्टहरणी गंगा घाट पर लगे लगे जेट्टी का शिफ्टिंग कार्य चल रहा है. जिसके कारण गंगा से पानी कस्तुरबा वाटर वर्क्स में बने टैंक तक नहीं पहुंच रहा है और पानी सप्लाई बंद है. बुडको की ओर से बताया गया कि जेट्टी शिफ्टिंग कार्य में एक-दो दिन ओर समय लगेगा. जिसके बाद पानी की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी. इधर पानी की आपूर्ति बंद होने से शहरवासियों के बीच पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोग वैक्लिपक तौर पर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं.

13 वार्ड में पहले से ही पानी की सप्लाई बंद

बताया जाता है कि 13 वार्ड में पीएचईडी द्वारा वर्षों पूर्व बिछाए गये पाइपलाइन से करीब 5 हजार घरों में 3 जलमीनार से पानी की सप्लाई होती थी. वर्तमान में जनसंख्या और घरों की संख्या में बढोतरी हुई है. इधर, विभागीय निर्देश के बाद पीएचइडी द्वारा पेयजलापूर्ति योजना को नगर निगम को जुलाई 2025 में हैंडओवर कर दिया गया. हैंड ओवर के छह महीना बीत जाने के बाद भी इस पर निगम प्रशासन विभागीय मार्गदर्शन मांगने तक ही सिमट कर रह गयी है. हाल यह है कि पहले से शहर के 13 वार्ड में पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप थी और अब बुडको द्वारा जिस 32 वार्ड में पानी की सप्लाई की जा रही थी. वह भी दो दिनों से ठप है. जिसके कारण शहर में पेयजलापूर्ति योजना सभी 45 वार्ड में पूरी तरह से ठप है.

कहते हैं बुडको के सहायक अभियंता

बुडको के सहायक अभियंता ऋषि रंजन ने बताया कि गंगा का लेयर भागने के कारण कष्टहरणी गंगा घाट पर लगे जेट्टी शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है. जिसके कारण पानी की समस्या उत्पन्न हुई है. कार्य पूरा होने के बाद पानी की सप्लाई पूर्व की भांति सुनिश्चित कर हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है