एजेंसी के माध्यम से इंटर्नशिप करने वाले स्नातक सेमेस्टर-5 के छात्रों को लगेगा शुल्क
एजेंसी के माध्यम से इंटर्नशिप करने वाले स्नातक सेमेस्टर-5 के छात्रों को लगेगा शुल्क
स्नातक सेमेस्टर-5 के छात्रों की इंटर्नशिप को लेकर कुलपति ने ली ऑनलाइन बैठक मुंगेर. स्नातक सेमेस्टर-5 के विद्यार्थियों के लिये इंटर्नशिप प्रोग्राम को लेकर बुधवार को कुलपति प्रो संजय कुमार ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों व विभागाध्यक्षों के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक के दौरान इंटर्नशिप के लिये चयनित एजेंसी ने पीपीटी के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. निर्णय लिया गया कि एजेंसी के माध्यम से इंटर्नशिप करने वाले विद्यार्थियों को लगभग 1100-1200 रुपये शुल्क देना होगा. हालांकि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी पर चाहें तो विद्यार्थियों का इंटर्नशिप स्वयं भी करवा सकते हैं. बैठक में प्रस्तुत किए गए प्रजेंटेशन को दो भागों में बांटा गया था. पहला भाग ऑनलाइन ट्रेनिंग से संबंधित था, जबकि दूसरा भाग फील्ड वर्क पर केंद्रित था. इंटर्नशिप के लिए विद्यार्थियों को मुंगेर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर इंटर्नशिप प्रोग्राम में पंजीकरण करना होगा, जिसे संबंधित एजेंसी अनुमोदित करेगी. पंजीकरण के बाद प्राचार्य या एनईपी नोडल ऑफिसर छात्रों को अथॉरिटी लेटर व आई-कार्ड जारी करेंगे, जिसके आधार पर छात्र अपना इंटर्नशिप कार्य करेंगे. ऑनलाइन क्लास के लिये विद्यार्थियों को वीडियो लिंक व पाठ्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. इसके बाद छात्रों को टेस्ट लिंक दिया जायेगा व उनके उत्तरों का मूल्यांकन किया जायेगा. सभी डाटा को क्लाउड सर्वर पर सुरक्षित रखा जायेगा. फील्ड वर्क के दौरान छात्रों को अपने विजिट का जियोटैग फोटो अपलोड करना होगा. विद्यार्थियों से इंटर्नशिप प्रक्रिया के लिए 1100 से 1200 रुपये शुल्क लिया जायेगा. हालांकि यदि कोई शिक्षक अपनी जिम्मेदारी पर छात्रों का इंटर्नशिप कराना चाहते हैं तो उनके लिए भी विकल्प उपलब्ध रहेगा. मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो महेश्वर मिश्रा, कुलसचिव डॉ घनश्याम राय सहित अन्य विश्वविद्यालय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
