सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

धरहरा प्रखंड के इटवा मुसहरी के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गये.

By BIRENDRA KUMAR SING | June 27, 2025 6:24 PM

धरहरा श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी ने खून से लथपथ दोनों युवकों के अपने वाहन से पहुंचाया सदर अस्पताल

मुंगेर. धरहरा प्रखंड के इटवा मुसहरी के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गये. खून से लथपथ दोनों युवकों को क्षेत्र भ्रमण से लौट रहे श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने अपने वाहन से इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया, जहां दोनों युवकों का इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही दोनों घायल युवक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये थे.

बताया जाता है कि धरहरा प्रखंड के इटवा दशरथपुर निवासी विनोद कुमार राम का 26 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार एवं ओपी मंडल के 24 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार के साथ बंगलवा से घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान इटवा मुसहरी के समीप मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये. सड़क पर दोनों खून से लथपथ पड़े हुए थे. वहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसी दौरान क्षेत्र भ्रमण कर लौट रहे धरहरा प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हिमांशु कुमार रंजन लौट रहे थे. भीड़ जमा रहने के कारण उन्होंने वाहन से उतरकर देखा था तो सड़क पर दोनों युवक खून से लथपथ पड़े हुए थे. उन्होंने तत्काल दोनों युवकों को अपनी स्कॉर्पियो से इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. मिथिलेश के सिर पर गहरी चोट थी और दाहिना पैर टूट गया था, जबकि सूरज का सिर और आंख के पास फट गया था और उसका दाहिना हाथ और दाहिना पैर टूट गया था. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है