शहीद एएसआइ संतोष कुमार को मुंगेरवासियों ने दी श्रद्धांजलि

शहीद एएसआइ संतोष कुमार की याद में रविवार को विजय चौक बेकापुर में श्रद्धांजलि सभा की गयी.

By BIRENDRA KUMAR SING | March 16, 2025 7:56 PM

मुंगेर . शहीद एएसआइ संतोष कुमार की याद में रविवार को विजय चौक बेकापुर में श्रद्धांजलि सभा की गयी. जहां मुंगेर की जनता, सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों ने दिवगंत एएसआइ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस दुखद घटना पर सभी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मांग की कि दोषियों को कठोर दंड मिले. श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों ने कहा कि होली जैसे पर्व पर जब हर कोई अपने परिवार के साथ खुशियां मना रहा था, तब संतोष कुमार हमारी सुरक्षा के लिए तैनात थे. लेकिन असामाजिक तत्वों ने उनके जीवन को असमय छीन लिया. यह घटना पूरे मुंगेर के लिए गहरी पीड़ा का कारण बनी है. मौके पर कौशल किशोर पाठक, रवि शंकर पांडे, प्रेम वर्मा, शंभू शरण राय, अरुण पोद्दार, हेमंत सिंह, संजय कुमार बबलू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है