चुआबाग मोड़ पर चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था
चुआबाग मोड़ पर लगातार लगर रही जाम के कारण मुंगेर-पटना रोड में ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गयी है. जिसे कारण हर दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है
मुंगेर.
चुआबाग मोड़ पर लगातार लगर रही जाम के कारण मुंगेर-पटना रोड में ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गयी है. जिसे कारण हर दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. जाम लगने पर चौक को पार करने में 10 से 20 मिनट राहगीरों को लग जाता है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार की दोपहर चुआबाग मोड़ पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. एक तरफ पटना-मुंगेर मार्ग में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं खानकाह जाने वाले मार्ग पर भी वाहनों की कतार लग गयी. जिसके कारण आधे घंटे तक लोग जाम से कराहते रहे. बाद में कुछ वाहन चालक ही ट्रैफिक की कमान संभाली ओर धीरे-धीरे जाम को खत्म कराया. बताया जाता है कि चुआबाग मोड़ पर एक पुलिया है. जहां पर सड़क सकरी है. जबकि चौक के पास ही मछली आढत है. जहां मछली खरीदने वाले उपभोक्ता वाहन को आरा-तिरछा लगा देते है. जबकि चुआबाग मोड़ के आगे कई दुकान व प्रतिष्ठान है. जहां आने वाले उपभोक्ता का वाहन सड़क पर ही खड़ी होती है. अतिक्रमण के कारण ही इस चौक पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. लेकिन ट्रैफिक पुलिस इससे बेखबर है. जिसके कारण लगातार लग रही जाम से यात्री काफी परेशान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
