एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 व 6 में परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कल

विद्यार्थियों को लॉ कॉलेज में दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.

By AMIT JHA | November 18, 2025 12:57 PM

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-6 के लिये परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 11 नवंबर से आरंभ की है. जिसमें विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने के लिये विद्यार्थियों को 20 नवंबर तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गयी. इधर तीनों सत्रों में अबतक कुल 480 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है.

कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि उक्त सत्रों के विद्यार्थियों का बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म 11 से 17 नवंबर तक भराने का समय दिया गया था. जबकि 18 से 20 नवंबर के बीच 100 रूपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है. परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को लॉ कॉलेज में दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. इधर अबतक एलएलबी सेमेस्टर-2 में जहां 165 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. वहीं एलएलबी सेमेस्टर-4 में 170 तथा एलएलबी सेमेस्टर-6 में अबतक 145 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. वही विश्वविद्यालय द्वारा एलएलबी के तीनों सत्रों की परीक्षा 26 नवंबर से ली जायेगी.

—————————–

बॉक्स

——————————

एलएलबी सेमेस्टर-1 में अबतक 138 रजिस्ट्रेशन

मुंगेर – एमयू अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर से आरंभ कर दिया है. कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिये 15 से 22 नवंबर तक का समय दिया गया है. जबकि 23 से 25 नवंबर के बीच 100 रूपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन का समय दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिना विलंब शुल्क विद्यार्थियों को 200 रूपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ 300 रूपये का शुल्क देना होगा. वहीं नामांकन के पूर्व दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. इधर एलएलबी सेमेस्टर-1 में अबतक कुल 138 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है