दो दिन पूर्व चेन्नई से लौटे युवक ने कट्टा से खुद को मारी गोली, मौत
शामपुर थाना क्षेत्र की बहिरा पंचायत के रघुनाथपुर गांव में गुरुवार की देर शाम एक युवक ने अपनी कनपट्टी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली
हवेली खड़गपुर.
शामपुर थाना क्षेत्र की बहिरा पंचायत के रघुनाथपुर गांव में गुरुवार की देर शाम एक युवक ने अपनी कनपट्टी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया. लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर गांव निवासी जीतो पासवान का 24 वर्षीय पुत्र अनुराग पासवान ने अचानक अपने घर के कमरे में कट्टा से अपनी कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया. लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने इसकी सूचना शामपुर थाना पुलिस को दी. मृतक चेन्नई में काम करता था और दो दिन पूर्व ही वह घर आया था. परिजनों का कहना है कि उसने कैसे सिर में गोली मारी यह समझ में नहीं आ रहा है. युवक की आत्महत्या के बाद पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र छोड़ गया. इधर घटना की सूचना पहुंची शामपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि युवक ने आत्महत्या किया है या उसकी हत्या हुई है. पुलिस की गहन तफ्तीश के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
