उर्वरक प्रबंधन व संतुलित पोषक तत्वों के उपयोग पैदावार में होती है वृद्धि

प्रखंड के ई-किसान भवन में शनिवार को वासंतिक रबी किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया

By ANAND KUMAR | November 29, 2025 7:40 PM

संग्रामपुर

. प्रखंड के ई-किसान भवन में शनिवार को वासंतिक रबी किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक विनोद कुमार, आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक सुखबीर सिंह व प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिनव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. गोष्ठी में किसानों को रबी मौसम की प्रमुख फसलों गेहूं, चना, सरसों और मसूर के लिए पोषक तत्व प्रबंधन, रोग एवं कीट नियंत्रण और बेहतर उत्पादन तकनीक की विस्तृत जानकारी दी गयी. विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर उर्वरक प्रबंधन, संतुलित पोषक तत्वों का उपयोग तथा रोगों की पहचान कर उपचार करने से पैदावार में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती अपनाने पर विशेष बल दिया गया. जिससे लागत कम होती है और मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है. सहायक तकनीकी प्रबंधक ने किसान पाठशाला, किसान सम्मान निधि, सब्सिडीयुक्त बीज, कृषि यंत्र तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से किसानों को अवगत कराया. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रंजीत रंजन, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी निरंजन कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक धर्मराज वत्स, शुभम कुमार, कृषि समन्वयक श्रवण राज, विभूति केशव, पंकज कुमार, लेखापाल नंदन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है