नगर निगम बोर्ड की बैठक के दिन घेराव करेंगे सफाईकर्मी
नगर निगम के सफाई कर्मचारी संघ की बैठक शुक्रवार को नगर भवन परिसर में आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने की.
मुंगेर. नगर निगम के सफाई कर्मचारी संघ की बैठक शुक्रवार को नगर भवन परिसर में आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने की. बैठक में आगामी बोर्ड की बैठक के दिन निगम कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया. अगर उस दिन मांग पूरी नहीं हुई, तो अगले दिन से सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला करेंगे. बैठक में कहा गया कि वार्ता में निगम के दैनिक सफाईकर्मियों को वर्दी देने, अनुकंपा पर बहाली सहित अन्य मांगों पर समझौता हुआ था, लेकिन वर्दी देने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जबकि अनुकंपा पर बहाली की प्रक्रिया भी शुरू नहीं की गयी. अब भी ढाई दर्जन लोग अनुकंपा पर बहाल होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे है. बैठक में कहा गया कि दैनिक एवं एनजीओ सफाईकर्मियों का मानदेय प्रतिदिन एक हजार रुपये किया जाय, जबकि स्थाई कर्मचारियों के लिए सातवां वेतनमान लागू करते हुए निगम प्रशासन पंचम एवं छठे वेतनमान का अंतर वेतन का भुगतान करें, क्योंकि इस मद में आठ करोड़ रुपये निगम को प्राप्त हो चुका है. महामंत्री ने स्पष्ट कहा कि बोर्ड की बैठक के दिन निगम कार्यालय का घेराव किया जायेगा. अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो अगले दिन से सभी सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. मौके पर उप महामंत्री कारेलाल, राजा मलिक, रवि कुमार, संजय राउत, प्रताप सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
