आनंद बिहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल, विक्रमशिला में बढ़ी भीड़

आनंद बिहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल, विक्रमशिला में बढ़ी भीड़

By AMIT JHA | December 11, 2025 10:10 PM

जमालपुर. सर्दी के मौसम में कोहरे और धुंध की स्थिति को देखते हुए जमालपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों को फरवरी तक कैंसिल कर दिया गया है. उसमें एक ट्रेन भागलपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस भी शामिल है. गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहने के कारण गुरुवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. बताया गया कि गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलती है. भागलपुर से यह एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आनंद विहार के लिए रवाना होती है, परंतु कोहरे और धुंध को देखते हुए गुरुवार को भागलपुर से आनंद विहार के लिए रवाना होने वाली 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस को फरवरी महीने तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है. ऐसे में गरीब रथ से जाने वाले लोग अब विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे हैं. इसके कारण गुरुवार को जमालपुर स्टेशन पर इस ट्रेन में अत्यधिक भीड़ देखी गई. जिसे नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवान परेशान रहे. स्थिति यह थी कि स्लीपर कोच तक में चढ़ने के लिए भी मारामारी बनी हुई थी. हलांकि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को भी लगाया गया था. जिनके द्वारा यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ाया जा रहा था. साथ ही भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है