बाजार की मुख्य सड़क पर निगम दोबारा लगा रहा फोल्डिंग डिवाइडर
बाजार की मुख्य सड़क पर निगम दोबारा लगा रहा फोल्डिंग डिवाइडर
मुंगेर. बाजार के मुख्य सड़क पर एक बार फिर से नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार से फोल्डिंग डिवाइडर लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. एक नंबर ट्रैफिक से लेकर राजीव गांधी चौक तक डिवाइडर अधिष्ठापित किया गया है. शेष सड़कों पर भी डिवाइडर लगाया जा रहा है, ताकि शहर की सड़क पर अतिक्रमण नहीं लगे व यातायात को सुगम बने. बताया जाता है कि पर्व-त्यौहार को लेकर पूर्व में फोल्डिंग डिवाइडर को खोल कर हटा दिया गया था. एक बार पुन: निगम प्रशासन ने फोल्डिंग डिवाइडर लगाना शुरू किया है. गुरुवार को एक नंबर ट्रैफिक से डिवाइडर लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया. पहले दिन एक नंबर ट्रैफिक से राजीव गांधी चौक तक डिवाइडर लगाया गया. जानकारी के अनुसार जिस कंपनी ने डिवाइडर की आपूर्ति की थी. उसने डिवाइडर लगाने से इंकार कर दिया था, जिसके कारण नगर निगम अपने खर्च पर अपने मजदूरों से डिवाइडर लगवाने का काम कर रही है. हालांकि डिवाइडर की सुरक्षा को लेकर न तो लोहे की पत्ती लेकर लॉक किया गया है और न ही रस्सी बांधी गयी है. अगर डिवाइडर को सुरक्षा प्रदान नहीं किया तो इसे आसानी से हटा कर लोग इधर से उधर होंगे, जिससे सुगम यातायात का उद्देश्य पूरा नहीं हो पायेगा.
12 अगस्त को शहर से हटाया गया था डिवाइडर
चेहल्लुम पर अखाड़ा व ताजिया जुलूस में बाधा न हो, इसके लिए मुख्य सड़क पर लगे डिवाइडर को निगम प्रशासन ने हटाने का निर्णय लिया था. 12 अगस्त तक सभी डिवाइडर हटा दिया गया था. जिसे 17 अगस्त को पुनः स्थापित करने का निर्देश दिया था. लेकिन दुर्गा पूजा, काली पूजा, छठ व दीपावली को लेकर डिवाइडर को नहीं लगाया गया था. पांच माह से यह डिवाइडर खोल कर कस्तूरबा वाटर वर्क्स परिसर व नगर भवन के मैदान में रख दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
