आयुक्त ने किया बेगूसराय के राजस्व संबंधी कार्यो की समीक्षा की
आयुक्त ने किया बेगूसराय के राजस्व संबंधी कार्यो की समीक्षा की
मुंगेर. प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने गुरुवार को बेगूसराय जिले के राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा की. बेगूसराय के बंदोवस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, आपदा प्रभारी मौजूद थे एवं वीसी के माध्यम से सभी डीसीएलआर, एसडीओ व सीओ जुड़े हुए थे. उन्होंने ऑनलाइन दाखिल खारिज, परिमार्जन, ई-मापी से संबंधित प्रतिवेदन, अभियान बसेरा-2 से संबंधित प्रतिवेदन, ऑनलाइन एलपीसी, लगान वसूली, रेवेन्यू कोर्ट, आपदा एवं भू-आर्जन की समीक्षा की ओर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि बेगूसराय जिला का कुल ऑनलाइन दाखिल खारिज डिस्पोजल 66.49 प्रतिशत है. मंसूरचक अंचल का केस डिस्पोजल प्रतिशत 60 प्रतिशत से कम 56.44 प्रतिशत एवं केस रिजेक्शन का प्रतिशत सबसे अधिक पाया गया. आयुक्त ने वहां के अंचलाधिकारी को स्पष्टीकरण पूछते हुए, डीसीएलआर को जांच करते हुए कम से कम 50 केसों का कारण सहित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. बलिया अंचल की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 75 दिनों से अधिक लंबित मामलों में 132 केस लंबित है. जो जिला में सबसे अधिक है. जिस पर आयुक्त ने संबंधित राजस्व पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करते हुए नियमानुसार निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने बखरी अंचल में 212 केस लंबित रहने पर संबंधित सीओ को स्पष्टीकरण किया. साथ ही संबंधित एसडीओ को अंचल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्होंने दाखिल खारिज मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कम से कम 90 प्रतिशत करने को कहा. डीसीएलआर को प्रत्येक माह कम से कम दो अंचलों का गहन निरीक्षण करने व निरीक्षण प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया. सरकारी भूमि परिवर्तन स्थिति रिपोर्ट, रेवेन्यू कोर्ट की समीक्षा की व आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी डीसीएलआर को कम से कम 5 दिन सुनवाई करने एवं भरन-पोषण अधिनियम के तहत केसों का निष्पादन का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
