छह माह से बीईओ का पद खाली, बीडीओ के प्रभार में ठप पड़े कार्य

छह माह से बीईओ का पद खाली, बीडीओ के प्रभार में ठप पड़े कार्य

By BIRENDRA KUMAR SING | December 11, 2025 6:30 PM

मुंगेर. टेटियाबंबर प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था इन दिनों बुरी तरह से प्रभावित है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) का पद पिछले छह महीने से खाली है, जिसके कारण शैक्षणिक गतिविधियों और प्रशासनिक कार्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. सेवानिवृत्त हुए बीईओ के स्थान पर अब तक किसी स्थायी पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं की गयी है. फिलहाल इसका अतिरिक्त प्रभार प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) निशा राय को दिया गया है, जो पहले से ही कई तरह की जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं. बीईओ के अभाव में विद्यालयों की नियमित निगरानी नहीं हो पा रही है. समय पर स्कूल नहीं खुल रहे, शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है व छात्रों की पढ़ाई पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. कार्यालय से जुड़े नियमित कार्य भी बाधित हैं. शिक्षकों का वेतन, एरियर, सर्विस बुक पर हस्ताक्षर सहित कई महत्वपूर्ण कार्य लंबित पड़े हुए हैं. बीडीओ पर अतिरिक्त प्रभार होने से न तो वे पठन-पाठन की व्यवस्था पर पर्याप्त ध्यान दे पा रही हैं और न ही विद्यालयों का नियमित निरीक्षण संभव हो पा रहा है. इससे शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गयी है. स्थानीय शिक्षकों व अभिभावकों ने जल्द से जल्द बीईओ की स्थायी नियुक्ति की मांग की है, ताकि प्रखंड में शैक्षणिक प्रणाली को पटरी पर लाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है