लालदरवाजा मिर्ची तालाब की बदलेगी सूरत, 50 लाख से होगा जीर्णोद्धार

शहर के लालदरवाजा स्थित ब्रिटिशकालीन मिर्ची तालाब की सूरत बदलने की कवायद तेज हो गयी है. 50 लाख की लागत से इस तालाब का जीर्णोद्धार किया जायेगा.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 13, 2025 7:01 PM

नगर निगम मुंगेर की ओर से निकाली गयी निविदा, बनेगा पथवे और कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम

मुंगेर. शहर के लालदरवाजा स्थित ब्रिटिशकालीन मिर्ची तालाब की सूरत बदलने की कवायद तेज हो गयी है. 50 लाख की लागत से इस तालाब का जीर्णोद्धार किया जायेगा. एक ओर जहां तालाब के जीर्णोद्धार से मत्स्यपालन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर उस क्षेत्र के लोगों को सुबह-शाम टहलने के लिए एक बेहतर वातावरण मिलेगा. साथ ही सरकार के जल-जीवन-हरियाली अभियान को भी बल मिलेगी.

बदहाल अवस्था में है लालदरवाजा मिर्ची तालाब

मिर्ची तालाब लालदरवाजा में स्थित है, जिसके चारों ओर एक अच्छी-खासी आबादी बसी हुई है. हालांकि समय के बहाव में इस तालाब के चारों ओर जमीन का स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. इस तालाब को धोबी घाट भी कहा जाता है, क्योंकि मिर्ची तालाब में कपड़े धोने के लिए धोबी समुदाय के लोग उपयोग करते थे. इसमें सालों भर पानी जमा रहता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से रखरखाव के अभाव में मिर्ची तालाब पूरी तरह से बदहाल हो गया है. घरों के नालों का गंदा पानी इसी तालाब में गिरता है, जिसके कारण इसका पानी न तो नहाने लायक रहा और न ही कपड़े धोने लायक, जिसके कारण धोबी समुदाय के लोग गंगा किनारे कपड़ा धोने का काम शुरू कर दिया. इस तालाब में सरकारी बंदोबस्ती के तहत मत्स्य पालन का काम होता है, लेकिन विभागीय स्तर पर भी इसका जीर्णोद्धार नहीं किया गया. जब कभी बहुसंख्यक संख्या में मछली मरती है, तो तालाब से निकलने वाली बदबू मुहल्ले वालों को परेशान कर देती है.

तालाब के तीन तरफ बनाया जायेगा सीढ़ी घाट

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत मिर्ची तालाब के जीर्णोद्धार की कई बार रूप-रेखा तैयार की गयी, लेकिन इसका जीर्णोद्धार नहीं हो पाया. अब नगर निगम मुंगेर ने इसी अभियान के तहत इस तालाब के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू कर दी है. तालाब जीर्णोद्धार को लेकर नगर निगम मुंगेर की ओर से निविदा प्रकाशित की गयी है, जिसका प्राक्कलित राशि 50 लाख 13 हजार 600 रुपये है. इससे तालाब के गाद को बाहर निकाल कर तालाब को पूरी तरह से साफ किया जायेगा. तालाब के तीन तरफ सीढ़ी घाट बनाया जायेगा, जबकि घूमने के लिए पाथवे और कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाया जायेगा. साथ ही तीनों तरफ पौधारोपण किया जायेगा. तालाब का जीर्णोद्धार होने के बाद तालाब की सूरत बदल जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है