profilePicture

मारपीट व गोलीबारी के बाद हरिणमार गांव में दो पक्षों में तनाव

दोनों पक्षों ने हरिणमार थाना में दर्ज करायी है प्राथमिकी, पुलिस कार्रवाई धीमी

By BIRENDRA KUMAR SING | June 12, 2025 11:49 PM
मारपीट व गोलीबारी के बाद हरिणमार गांव में दो पक्षों में तनाव

मुंगेर. गंगा पार हरिणमार गांव में पिछले दिनों जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई थी. इसे लेकर दोनों पक्ष के आवेदन पर हरिणमार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लेकिन पुलिस कार्रवाई धीमी है. इसके कारण हरिणमार गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. अगर समय रहते पुलिस और प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो यह तनाव विस्फोटक स्थिति उत्पन्न कर सकता है. बताया जाता है कि अविनाश कुमार रजक एवं मसोमात माला देवी के परिजनों के बीच एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. 9 जून को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से तीन-चार लोग जख्मी हो गये. इलाज के लिए खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर ले जाया गया. ग्रामीणों की मानें तो दोनों ओर से 10 चक्र से अधिक हवाई फायरिंग हुई. एक पक्ष से अविनाश कुमार रजक के लिखित आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें माला देवी और उसके पुत्र कुंदन, चंदन व अन्य को नामजद किया गया है. जबकि दूसरी ओर से माला देवी के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अविनाश कुमार व अन्य को नामजद किया गया है. हरिणमार थानाध्यक्ष एके आजाद ने कहा कि जमीन विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी. इसको लेकर दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version