चुनाव कार्य में लापरवाही को लेकर प्रखंड शिक्षक निलंबित

धरहरा प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय, महगामा के प्रखंड शिक्षक मो लुकमान पर कार्रवाई

By Prabhat Khabar | May 7, 2024 10:04 PM

मुंगेर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही और कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरतने के आरोप में धरहरा प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय, महगामा के प्रखंड शिक्षक मो लुकमान पर कार्रवाई करते हुए चुनाव दंड प्रक्रिया संहिता के तहत निलंबित कर दिया है. उन्होंने ने बताया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024, 40-जमुई (अजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 164-तारापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जिसमें प्रखंड शिक्षक मो. लुकमान 17 अप्रैल को तारापुर में अपना योगदान समर्पित नहीं किया गया था. जिसे लेकर 25 अप्रैल को को मो लुकमान से स्पष्टीकरण किया गया था. साथ ही जिला कार्मिक कोषांग द्वारा फोन पर इसकी सूचना देने का प्रयास किया गया. लेकिन प्रखंड शिक्षक मो लुकमान द्वारा न तो स्पष्टीकरण का जवाब दिया गया और न ही फोन रिसिव किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त शिक्षक द्वारा निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को नजरंदाज करना उनकी कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता है. जिसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को कन्या मध्य विद्यालय, महगामा के प्रखंड शिक्षक मो. लुकमान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है, और इस कार्य में जो भी कर्मी अथवा पदाधिकारी की लापरवाही सामने आएगी. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version