चेंबर की बैठक में शहर की सफाई पर हुई चर्चा

नगर के कंटिया बाजार में सोमवार को चैंबर ऑफ काॅमर्स शाखा, खड़गपुर के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक अध्यक्ष अंजनी कुमार की अध्यक्षता में हुई

By ANAND KUMAR | December 15, 2025 11:38 PM

हवेली खड़गपुर.

नगर के कंटिया बाजार में सोमवार को चैंबर ऑफ काॅमर्स शाखा, खड़गपुर के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक अध्यक्ष अंजनी कुमार की अध्यक्षता में हुई. संचालन सुरेश कुमार ने किया. बैठक में नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रभु शंकर मुख्य से मौजूद थे. मौके पर सदस्यों ने नगर की ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. खासकर मनी नदी की सफाई, अतिक्रमण हटाने, जलजमाव की समस्या, नियमित कचरा उठाव तथा शहर की समग्र स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग रखी गई. सदस्यों ने कहा कि गंदगी और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था से आम नागरिकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य पार्षद ने सदस्यों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मनी नदी की सफाई और शहर की स्वच्छता को लेकर एक ठोस कार्ययोजना बनाई जा रही है, जिसे जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा. मौके पर चेंबर सचिव नीरज कुमार, संरक्षक अमित कुमार, उपाध्यक्ष रेखा सिंह चौहान, आनंद शंकर, दीपक गुप्ता, उत्तम केशरी, कुमार सौरभ, जनार्दन साह, रौनक सिंघानिया, उमाशंकर केशरी, पंकज यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है