75 वीं पुण्यतिथि पर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

पटेल सेवा संघ, मुंगेर की ओर से सोमवार को तुलसीपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि मनाई गई

By ANAND KUMAR | December 15, 2025 10:18 PM

हवेली खड़गपुर.

पटेल सेवा संघ, मुंगेर की ओर से सोमवार को तुलसीपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि मनाई गई. संघ के सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने लौह पुरुष के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. अध्यक्ष जयराम मंडल की अध्यक्षता एवं संरक्षक देवकी मंडल पटेल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अनिल कुमार सिंह एवं पूर्व जिप सदस्य विनोद कुमार सिंह मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि 562 रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण सरदार पटेल की अद्भुत राजनीतिक दूरदर्शिता, दृढ़ इच्छाशक्ति और साहस का परिणाम था. इसी कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा जाता है. सरदार पटेल का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. मौके पर प्रीतम कुमार, उमेश राय, राजीव कुमार, रविशंकर प्रसाद, अजय कुमार, निर्मल कुमार प्रेमसे, नीरज कुमार राय, कृष्ण मुरारी, प्रदीप कुमार सिंह, गोकुल कुमार आदि मौजूद थे. दूसरी ओर मुख्य बाजार स्थित प्राचीन काली मंदिर परिसर में जेपी सेनानी की ओर से सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई. अध्यक्षता अशोक मंडल ने की. जबकि संचालन हीरालाल सिंह ने किया. मौके पर जेपी सेनानी गोरेलाल मंडल, श्याम सुंदर सिंह, लखनलाल सिंह, महेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, अर्जुन मंडल, नरसिंह मंडल, गिरीश मंडल, गिरिजा प्रसाद, बालदेव मंडल, किरण देवी, चमेली देवी सहित प्रबुद्धजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है