सूरत मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन रही छह घंटे लेट

भागलपुर-नंदुरबार एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चली

By Prabhat Khabar | April 18, 2024 10:48 PM

जमालपुर. विभिन्न रेलखंड से जमालपुर पहुंचने वाली ट्रेनों का विलंब से पहुंचना लगातार जारी है. 09013 डाउन सूरत मालदा टाउन स्पेशल एक्सप्रेस गुरुवार को लगभग 6 घंटे, तो 09038 अप स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 4 घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची. बताया गया कि 09013 डाउन सूरत मालदा टाउन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन पूर्वाह्न 10:40 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार 09038 अप भागलपुर-नंदुरबार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:25 बजे है. यह ट्रेन चार घंटे 16 मिनट विलंब से प्रातः 4:40 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:29 बजे के बजाय 02:37 बजे जमालपुर आयी. जबकि 13483 अप बालूरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:42 बजे के बजाय 1:50 बजे, 13415 अप मालदा टाउन पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 01:02 बजे के बदले 02:45 बजे, 224006 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 9:20 बजे के बदले पूर्वाह्न 11:54 बजे जमालपुर पहुंची. दूसरी तरफ 20502 डाउन आनंदविहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 43 मिनट पहले ही जमालपुर स्टेशन पहुंच गयी थी. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय पूर्वाह्न 11:35 बजे है. यह ट्रेन 10:52 बजे ही जमालपुर पहुंच गयी थी. इसको देखकर रेल यात्री आश्चर्यचकित थे. हालांकि अपने निर्धारित समय 11:37 बजे ही यह ट्रेन जमालपुर से गंतव्य के लिए रवाना हुई.

Next Article

Exit mobile version