आठ दिन बाद काम पर लौटे हड़ताली सफाईकर्मी

वेतन व ईपीएफ भुगतान होने पर माने

By ANAND KUMAR | November 27, 2025 11:01 PM

हवेली खड़गपुर. वेतन व ईपीएफ भुगतान के बाद नगर परिषद खड़गपुर के सफाईकर्मियों ने गुरुवार को हड़ताल समाप्त कर दी और काम पर लौट आये. इसके बाद शहरी क्षेत्रों एवं वार्डों में सफाई का कार्य प्रारंभ हुआ. इससे नगरवासियों ने राहत की सांस ली. मालूम हो कि नगर परिषद में सफाई के लिए बहाल प्रताप सेवा संस्थान के 81 सफाईकर्मियों को पिछले चार माह से वेतन और ईपीएफ भुगतान नहीं किया गया था. इसके कारण सफाईकर्मियों ने हड़ताल कर दी थी, जो लगातार आठ दिन तक जारी रही. इस दौरान क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठप हो गयी थी और शहरी क्षेत्रों एवं वार्डों में गंदगी का अंबार लग गया था. गुरुवार को वेतन एवं ईपीएफ भुगतान के बाद सफाईकर्मी परिषद कार्यालय पहुंचे. झाड़ू उठाया और अपने काम पर लौट गये. इसके बाद शहर की सड़कें, बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर जमा कचरे को हटाया गया. नगर प्रशासन ने साफ कहा कि भविष्य में भुगतान से संबंधित प्रक्रिया समय पर पूरी की जाएगी, ताकि हड़ताल की नौबत दुबारा उत्पन्न नहीं हो. इधर पिछले आठ दिनों से सफाई नहीं होने से परिषद के 25 वार्डों के साथ ही मुख्य बाजार, थाना मोड़, अस्पताल रोड, वार्ड क्षेत्रों की गलियां और सार्वजनिक स्थल कचरे से अटे पड़े थे. बताया गया कि प्रताप सेवा संस्थान की निविदा आगामी पांच दिसंबर को समाप्त होने वाली है और संस्थान ने सफाईकर्मियों का वेतन एवं ईपीएफ चार महीने से लंबित कर रखा था. इसका भय सफाईकर्मियों को सता रहा था. यही कारण था कि सफाईकर्मियों ने हड़ताल का रूख अख्तियार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है