स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप ने किया विभिन्न स्टॉलाें का निरीक्षण

स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप (एसआइजी) के अधिकारियों ने गुरुवार को जमालपुर स्टेशन पर स्थित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:49 PM

जमालपुर. स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप (एसआइजी) के अधिकारियों ने गुरुवार को जमालपुर स्टेशन पर स्थित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया, जिसका नेतृत्व स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने किया. बताया गया कि जमालपुर स्टेशन पर जितने भी स्टॉल संचालित हैं. उन सभी स्टॉल पर खाने-पीने की सामग्रियों की जांच की गई. जिसमें देखा गया कि किसी स्टॉल में एक्सपायरी डेट की कोई खाद्य सामग्री तो नहीं रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान स्टॉल पर बेचे जाने वाले विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थ बिस्कुट स्नेक और कोल्ड ड्रिंक की एक्सपायरी की जांच की गयी. मौके पर वरीय सफाई निरीक्षक पंकज कुमार और कमर्शियल की मधु कुमारी मौजूद थी.

रेल हित में कमेटी सिफारिश को लागू करने की मांग

जमालपुर. शहर के तीन हिस्सों में लगभग रेल नगरी जमालपुर बसा है. जिसके अतिक्रमण की क्या स्थिति है. यह सर्वे विधि है. इसके बावजूद रेलवे प्रशासन रेहड़ी लगाकर परिवार चलाने वाले को अतिक्रमण के नाम पर यूजर रहे हैं. जो व्यावहारिक दृष्टिकोण से न्याय संगत प्रतीत नहीं होता है. यह बातें जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि विवेक देवराय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में रेलवे को खाली जमीन का व्यवसायिक उपयोग करने का सुझाव दिया था. जिससे बेरोजगारों को बेरोजगारों का अवसर मिले और विभाग को भी इसका फायदा हो, लेकिन इसके उलट एक तरफ यह अधिकारी मुर्गी पर तोप चला कर वाहवाही लूट रहे हैं. दूसरी तरफ कई रसूखदार लोगों को अवैध रूप से रेलवे क्वार्टर आवंटित कर उनसे कथित रूप से भाड़ा वसूलते हैं. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन अपने कार्य प्रणाली में एकरूपता नहीं लाती है तो उनके विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी.

प्लेटफार्म की बढ़ाई जा रही ऊंचाई

जमालपुर. मालदा मंडल में घोंघी, बरियारपुर और खड़िया पिपरा हाल्ट के प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है. मालदा की पीआरए रूपा मंडल ने बताया कि डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए रेल मंडल के प्रमुख हॉल्ट पर ऊंचाई बढ़ाने का कार्य चल रहा है. इन दोनों हॉल्ट पर प्लेटफॉर्म ऊंचाई बढ़ाने की स्वीकृति दी गयी है. इसके यात्रियों के लिए सुरक्षित और सहज आवागमन सुनिश्चित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है