इंटर परीक्षा में 19,157 व मैट्रिक परीक्षा में 21,802 विद्यार्थी होंगे शामिल
इंटर परीक्षा में 19,157 व मैट्रिक परीक्षा में 21,802 विद्यार्थी होंगे शामिल
इंटरमीडिएट की परीक्षा दो फरवरी से व मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी 2026 से ली जायेगी मुंगेर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2026 में होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. समिति द्वारा जारी सूचना के अनुसार इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा दो फरवरी से शुरू होगी, जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी 2026 से ली जायेगी. परीक्षा समिति के अनुसार वर्ष 2026 में इंटरमीडिएट की परीक्षा दो फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की जायेगी, जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगी. दोनों परीक्षाओं के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. जिले में इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 19,157 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इन परीक्षार्थियों के लिए जिले में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय के साथ-साथ अनुमंडल स्तर पर भी स्थापित किया गया है. जिला मुख्यालय स्तर पर 17 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जबकि हवेली खड़गपुर अनुमंडल में चार व तारापुर अनुमंडल में चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस प्रकार इंटर परीक्षा के लिए कुल 25 केंद्र निर्धारित किये गये हैं. वहीं, मैट्रिक परीक्षा 2026 में जिले से कुल 21,802 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी केंद्रों का निर्धारण अनुमंडल स्तर पर किया गया है. सदर अनुमंडल में 13 परीक्षा केंद्र, हवेली खड़गपुर अनुमंडल में चार व तारापुर अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा की तैयारी को लेकर सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग को परीक्षा को शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त व सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. परीक्षार्थियों से समय पर एडमिट कार्ड प्राप्त कर परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचने की अपील की गयी है. इधर, परीक्षा की तिथियों की घोषणा के बाद छात्र-छात्राओं ने अपनी तैयारी को और तेज कर दिया है. शिक्षा विभाग का कहना है कि परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे, ताकि परीक्षाएं निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
