फूड प्लैनेट हेल्थ विषय पर आयोजित वेबीनार में वक्ताओं ने रखे अपने विचार
मुंगेर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और वीगन आउटरीच संस्था द्वारा शुक्रवार को फूड प्लैनेट हेल्थ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और वीगन आउटरीच संस्था द्वारा शुक्रवार को फूड प्लैनेट हेल्थ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप कुलपति प्रो संजय कुमार थे. वेबीनार का संयोजन एवं संचालन एनएसएस कोऑर्डिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने किया. वीगन आउटरीच के समन्वयक अभिषेक दुबे ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वैश्विक पर्यावरण की स्थिति, हमारे भोजन का हमारे पर्यावरण, हमारे स्वास्थ्य और पशु पक्षियों से संबंध व जलवायु परिवर्तन व जैवविविधता विनाश पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि वैगन का मतलब एनिमल उत्पादों का सेवन न कर सिर्फ पौधे से प्राप्त उत्पादों का ही सेवन करना है, जो आज के समय की मांग है. कोविड-19 के दौरान इसे महसूस किया गया. कुलपति ने समकालीन समय में वीगन को आत्मसात करने के लिए मार्गदर्शन दिया. साथ ही कहा कि इस पृथ्वी पर अपने लाइफस्टाइल में परिवर्तन कर हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर सकते हैं. वेबीनार में कुल 500 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया. अंत में स्वयंसेवकों के लिए प्रश्नोत्तरी सेशन भी आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
