मुंगेर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, एक महिला समेत चार गिरफ्तार
शहर के बेकापुर मयूर चौक पर पुलिस ने बुधवार की रात एक घर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया. पुलिस ने मौके पर से अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त एक महिला सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि मौके से एक नाबालिग बालिका को भी रेस्य्कू किया
मुंगेर.
शहर के बेकापुर मयूर चौक पर पुलिस ने बुधवार की रात एक घर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया. पुलिस ने मौके पर से अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त एक महिला सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि मौके से एक नाबालिग बालिका को भी रेस्य्कू किया है. सेक्स रैकेट का संचालन कर रही गृहस्वामी महिला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गयी, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कोतवाली थाना के डायल-112 टीम को सूचना मिली कि बेकापुर मयूर चौक पर एक महिला अपने घर में सेक्स रैकेट का संचालन करवा रही है, जिसके बाद तत्काल एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी एवं महिला पुलिसबल शामिल थे. टीम ने मयूर चौक पर उक्त घर में छापेमारी की तो वहां से तीन युवक, एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसमें हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र की एक महिला, वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी गोपाल तांती का पुत्र गोलू कुमार, जगदीश मंडल का पुत्र सोनू कुमार उर्फ अभिलेश कुमार व बसगढ़ा निवासी अनिल मंडल का पुत्र विवेक कुमार शामिल हैं, जबकि एक 13 वर्षीय बालिका को भी पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया है, जबकि सेक्स रैकेट की संचालिका पुलिस को देखकर पीछे के दरवाजे से भाग निकली. पूछताछ में सभी पकड़े गये व्यक्तियों ने अनैतिक देह व्यापार में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पूछताछ करने पर पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि ये लोग अन्य लड़कों के साथ मिलकर अवयस्क लड़कियों को बहला-फुसला कर गलत धंधा करवाते हैं. पीड़िता को संरक्षण में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. कोतवाली थाना में विभिन्न धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करते हुए सभी गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
