जूनियर बिहार स्टेट खो-खो चैंपियनशिपके लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल संपन्न
चयन ट्रायल के आधार पर चयनित खिलाड़ी जमुई में आयोजित जूनियर बिहार स्टेट बालक एवं बालिका खो - खो चैंपियनशिप- 2025 में भाग लेंगे.
मुंगेर मुंगेर जिला खो – खो संघ की ओर से बुधवार को इंडोर स्टेडियम परिसर में जूनियर बिहार स्टेट चैंपियनशिप-2025 में भाग लेने के लिए मुंगेर जिला के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल संपन्न हो गया. जिसमें जिले भर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों व कॉलेज के 100 से अधिक बालक-बालिका ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर, विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार, नगर निगम के डिप्टी मेयर खालिद हुसैन उपस्थित थे. जिला खो-खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावे विभिन्न प्रखंडों से खिलाड़ियों ने इस सेलेक्शन ट्रॉयल में भाग लिया. सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. इस चयन ट्रायल के आधार पर चयनित खिलाड़ी जमुई में आयोजित जूनियर बिहार स्टेट बालक एवं बालिका खो – खो चैंपियनशिप- 2025 में भाग लेंगे. वहां पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का अंतिम रूप से बंगलौर में आयोजित नेशनल खो – खो चैंपियनशिप – 2025- 26 के लिए चयन किया जायेगा. उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों के भविष्य में और भी बेहतर करने को लेकर प्रोत्साहित किया. मौके पर संजीव कुमार सिंह, आमिरूल इस्लाम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
