व्रतियों के बीच पूजन सामग्री, साड़ी व धोती का किया वितरण

महापर्व छठ में पूजन सामग्री वितरण करने की पुरानी परंपरा रही है.

By ANAND KUMAR | October 25, 2025 7:31 PM

बरियारपुर/असरगंज. महापर्व छठ में पूजन सामग्री वितरण करने की पुरानी परंपरा रही है. सामर्थ्यवान लोग इस महापर्व का बेसब्री से इंतजार करते हैं और महापर्व के मौके पर छठव्रतियों को पूजन सामग्री का वितरण करते हैं. शनिवार को हेल्प फाउंडेशन बरियारपुर के सौजन्य से रविदास टोला गांधीपुर में छठव्रती महिलाओं के बीच कद्दू एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया. संस्थापक धनंजय शर्मा ने कहा कि आस्था का पर्व छठ अमीर और गरीब दोनों परिवारों में काफी संख्या में लोग छठ पर्व करते हैं. छठव्रती गरीब परिवारों को छठ पूजा करने में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनकी आर्थिक समस्या में कमी लाने के लिए पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मौके सूरज कुमार, चिन्मय, आशीष कुमार, धीरज मोदी उपस्थित थे. इधर असरगंज प्रखंड के अमैया पंचायत अंतर्गत दुलहर गांव में महापर्व छठ के अवसर पर समाजसेवी एवं अवकाश प्राप्त सूबेदार बीके के राय सौजन्य से छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं धोती का वितरण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गया से पधारे स्वामी उपकार बाबा थे. मौके पर 111 छठ व्रतियों को साड़ी और 25 पुरुषों को धोती दिया गया. सूबेदार ने कहा कि देश सेवा के बाद समाज सेवा करना उनका ध्येय है और छठ व्रतियों की सेवा कर आत्मिक संतुष्टि मिलती है. मौके पर धर्मेंद्र कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर यादव, इंजीनियर प्रवीण कुमार नवीन, शिक्षक नवीन पासवान, वार्ड सदस्य श्याम राय, चक्रधर यादव, सच्चिदानंद राय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है