साहिल की घातक गेंदबाजी से मुंगेर ने सुल्तानगंज को तीसरे क्वार्टर फाइनल में किया पराजित

साहिल की घातक गेंदबाजी से मुंगेर ने सुल्तानगंज को तीसरे क्वार्टर फाइनल में किया पराजित

By ANAND KUMAR | December 21, 2025 10:16 PM

बरियारपुर. खड़िया गांव में आयोजित केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. इस मुकाबले में मुंगेर की टीम ने सुल्तानगंज को 38 रनों से हराकर मैच जीत लिया. मुंगेर के साहिल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाये, इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मुंगेर टीम के कप्तान शिव कुमार ने टॉस जीतकर सुल्तानगंज के कप्तान मिट्ठू सिंह राजपूत को क्षेत्ररक्षण करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में पांच विकेट होकर 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से गोलू कुमार ने 22 गेंद पर छह छक्का व दो चौका की मदद से 48 रन की पारी खेली. जिसमें उसने हैट्रिक छक्का भी लगाया. वहीं राजीव ने 15 गेंद पर सात छक्का की मदद से 44 रन का योगदान दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुल्तानगंज की टीम ने निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 147 रन ही बना पायी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. टीम की ओर से किट्टू कुमार ने 27 गेंद पर छह छक्का एवं दो चौका की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं पीयूष ने 22 गेंद पर पांच छक्का व सात चौका की मदद से 58 रन बनाया. विरोधी टीम के गेंदबाज साहिल कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किये. इस उपलब्धि के लिए साहिल को पूर्व पंचायत समिति सह वर्तमान शिक्षक उदयानंद गुप्ता ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. मौके पर अंपायर विशाल, संजीव, स्कोरर नीरज, सीपू, कॉमेंटेटर नीतीश निराला, रीशु राज, अविनाश, सूरज, चंदन, साजन, धीरज, सुशांत सहित सैकड़ों खेलप्रेमी दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है